स्वच्छ भारत अभियान
2022-उर्वरक विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार फेगमिल द्वारा स्वच्छता अभियान 2.0 (वर्ष 2022) के तहत विभिन्न गतिविधियाँ की गई.| रिपोर्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
2021-उर्वरक विभाग के निर्देशों के अनुरूप स्वछता पखवाड़ा दिनांक 01.09.2021 से दिनांक 15.09.2021 तक पंजीकृत कार्यालय और कंपनी के सभी क्षेत्र प्रबंधक/खान कार्यालयों में मनाया गया| . रिपोर्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
2020- In consonance with the directives of Department of Fertilizers, Swachhata Pakhwada was observed from 01.09.2020 to 15.09.2020 at the registered Office and all Area Offices/Mines of the Company. रिपोर्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
2019- In consonance with the directives of Department of Fertilizers, Swachhata Pakhwada was observed from 15.08.2019 to 15.09.2019 at the registered Office and all Area Offices/Mines of the Company. रिपोर्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक द्वारा सन्देश
स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा एक राष्ट्रीय अभियान है, जिसमें देश के सड़कों और बुनियादी ढांचे को साफ करने के लिए 4,041 सांविधिक शहरों और कस्बों को शामिल किया गया है।
इस अभियान का उद्देश्य ‘स्वच्छ भारत’ की दृष्टि को पूरा करना है। विशिष्ट उद्देश्य हैं:
1.घरों, समुदायों के लिए शौचालयों का निर्माण कर खुले शौचालय को हटाना
2. मैनुअल स्कावेंजिंग उन्मूलन
3. ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु आधुनिक और वैज्ञानिक प्रथाओं का नगरपालिका परिचय दें
4. स्वच्छता क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी को सक्षम करें
5. लोगों के दृष्टिकोण को स्वच्छता में बदलें और जागरूकता पैदा करें
फेगमिल की पहल और योगदान :-
हमारी कंपनी ने 2017-18 में स्वच्छ भारत कोष में `30 लाख का योगदान दिया हैं।
हमारी कंपनी ने 2016-17 में स्वच्छ भारत कोष में `15 लाख का योगदान दिया हैं।
हमारी कंपनी ने 2015-16 में सीएसआर और स्थायित्व के तहत 16 शौचालयों ( 7 लड़कों के लिए शौचालयों और 9 लड़कियों के लिए शौचालयों) के निर्माण की परियोजना शुरू की।
हमने वर्ष 2014-15 में सीएसआर के तहत कुल 7 स्कूलों में 12 शौचालयों (लड़कों के लिए 5 शौचालयों और 7 लड़कियों के लिए शौचालयों) का निर्माण पूरा किया।
स्वच्छता ही सेवा अभियान
उर्वरक विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार कंपनी द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान “Plastic Waste Management” विषय पर तीन चरणों में दिनांक 11-09-2019 से 22-10-2019 तक चलाया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत मुख्य कार्य निम्नानुसार किये हैं:-
चरण -। (11 सितम्बर से 1 अक्टूबर, 2019)
- “DECREASING OF THE USAGE OF SINGLE USE OF PLASTIC” विषय पर दिनांक 23-09-2019 को एक सेमिनार का आयोजन Central Institute of Plastics Engineering and Technology Jaipur के सहयोग से किया गया। सेमिनार में कुल 35 प्रतिभागीयों ने भाग लिया।
- दिनांक 30-09-2019 को फेगमिल स्टाफ व स्कूली बच्चों के साथ जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया जिसमें 80 प्रतिभागीयों ने भाग लिया।
- तीन थीम discourage usage of single use of plastic, women empowerment व livelihood and income generation in rural areas.के बढ़ावा देने के लिये दिनांक 01-10-2019 को महिला सहायता समूह से खरीद किये गये क्लोथ बैग्स वितरित किये गये।
चरण -।। (2 अक्टूबर, 2019)
01.फेगमिल मुख्यालय जोधपुर एवं खान समूहों में दिनांक 02-10-2019 को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसके अन्तर्गत चयनित स्थानों पर प्लास्टीक कचरें का संग्रहण किया गया। श्रमदान कार्यक्रम में कुल 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
चरण -।।। (2 अक्टूबर से 22 अक्टूबर, 2019)
01 . प्लास्टिक कचरे को अलग-अलग करने के लिए फेगमिल द्वारा नगर निगम को सहयोग देने का प्रयास किया जाएगा।