दूरदर्शिता

लक्ष्य

सामरिक और महत्वपूर्ण खनिजो पर ध्यान केन्द्रित रखते हुए
खनिज अन्वेषण और खनन में एक अग्रणी सार्वजनिक क्षैत्र का उपक्रम
बनना और राष्ट्र की ऊर्जा और खाद्य सुरक्षा में प्रभावी योगदान करना।
कम्पनी का लक्ष्य भारत में अथवा संसार के किसी भी भाग में खनिज अन्वेषण और खनन और उनके प्रतिफल और मिश्रण सहित उत्पादो का प्रसंस्करण कर मूल्य संवर्धन करना तथा देश में ऊर्जा और खाद्य आपूर्ति बढाने संबधित व्यापार को स्थापित करना और आगे बढाना है।

 

कम्पनी के अन्य उदेश्य इस प्रकार हैः-

क. जिप्सम व अन्य खनिजों का दक्षतापूर्वक, किफायती और पर्यावरण मित्रवत विधि से खनन व विपणन करना है।
ख. कम्पनी की परिसम्पत्ति और संसाधनों का दक्षतापूर्वक प्रबंधन एवं निवेश पर उचित लाभ को सुनिश्चित करना और आन्तरिक स्रोतों को बढ़ाना है।
ग. समृद्धि के लिये विविधिकरण/विस्तार योजनाओं पर कार्य करना और कम्पनी की लाभदायकता को सरकार की नीतियों/निर्देशों के अनुरूपता से लगातार बढाना है।
घ. खनिज अन्वेषण के क्षैत्र में अग्रणी कम्पनी बनना।
ड. जन संसाधन की गुणवत्ता को लगातार बढ़ाना तथा संगठन व प्रबंधन के विकास को प्रोन्नत करना है।
च. पर्यावरण को संरक्षित करना एवं उसका ध्यान रखना और प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरणों द्वारा स्थापित मानकों का पालन करना है।
छ. बेहतर उत्पाद और उपलब्धता के द्वारा ग्राहको की संतुष्टि को बढ़ावा देना।